Prsu University Prayagraj Marksheet Correction | Easy Step by Step Process

Prsu University Prayagraj Marksheet Correction – मार्कशीट में सुधार हेतु आवेदन प्रक्रिया– अगर आप प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय या उससे संबंधित किसी भी महाविद्यालय से अध्यनरत हैं या अध्ययन कर चुके हैं और आपके अंक पत्र में किसी भी प्रकार का त्रुटि है जैसे-नाम, पिता का नाम या माता का नाम तो आप सीधे विश्वविद्यालय से अपने अंकपत्र का करेक्शन करा सकते हैं । 

Prsu University Prayagraj Marksheet Correction Fee | करेक्शन हेतु फीस विवरण –

Condition 1 – अगर आप अभी अपना कोर्स पूरा नहीं किए हैं, और आपको मूल अंकपत्र नहीं मिल है तो आप निःशुल्क सुधार (Correction) कर सकते हैं । अर्थात आपसे विश्वविद्यालय कोई शुल्क नहीं लेगा ।

Condition 2 – अगर आपने अपना कोर्स पूरा कर लिया है, और आपका अंकपत्र की मूल प्रति (Original Copy) आपको मिल गया है तो आपको ₹300 फीस देनी होगी । 

Prsu University Prayagraj Marksheet Correction:

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप हम जानते हैं कि कैसे आप अपने अंक पत्र में सुधार करवा सकते हैं । 

अगर आप अपने अंक पत्र में करेक्शन करवाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा जो परीक्षा नियंत्रक के नाम से होगा प्रार्थना पत्र का प्रारूप इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है जहां से आप अपना प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं ।

प्रार्थना पत्र के साथ आपको निम्न डॉक्यूमेंट संलग्न (Attached) करने होंगे

  1. हाई स्कूल अंकपत्र की छाया प्रति
  2. आधार कार्ड की छाया प्रति
  3. अगर आप पास हो चुके हैं और आपको अंक पत्र की मूल प्रति मिल चुकी है तो आपको मूल प्रति भी प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न करना होगा
  4. अगर आप अभी अध्यनरत हैं तो आपको किसी भी सेमेस्टर की प्रवेश पत्र की छाया प्रति अथवा किसी भी सेमेस्टर की रिजल्ट की इंटरनेट प्रति संलग्न करना होगा

और इस बात का भी ध्यान दें – प्रार्थना पत्र की एक फोटो कॉपी भी साथ में रखिए ताकि उसमें आप रिसीविंग करा  सके ।

ध्यान रहे विस्वविद्यलय आपसे फीस  कैश  के रूप में नहीं लेगा फीस देने के लिएआपको अपने क्रेडिट कार्ड अथवा  डेबिट (एटीएम कार्ड) से ही पेमेंट करना होगा। अतः आप अपने साथ एक क्रेडिट कार्ड अथवा  डेबिट (एटीएम कार्ड) लेकर जायें ताकि फीस देने में असुविधा ना हो ।

प्रार्थना पत्र के साथ यह सभी डॉक्यूमेंट अटैच करके आपको प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज जाना होगा, यहां आपको मुख्य प्रशासनिक भवन के पीछे परीक्षा भवन में जाना होगा, जहां पर आपको अपना आवेदन पत्र रिसीव करना होगा प्रार्थना पत्र रिसीव करने के बाद आप अपनी रिसीविंग लेना ना भूले इस रिसीविंग में आपको रिसिविंग नंबर और डेट मिलेगा । जिससे आप भविष्य में अपने करेक्शन संबंधित जानकारी नीचे दिए गए विश्वविद्यालय के नंबर से ले सकते हैं ।

  • Helpline Mobile No:
  • 8318012968, 6394846670 (10:00 AM to 5:00 PM),
  • Email ID :
  • asuhelpline@gmail.com

Prsu Prayagraj University Marksheet Correction Application

प्रार्थना पत्र का प्रारूप

सेवा में,श्री

मान् कुलसचिव / परीक्षा नियंत्रक महोदय

प्रो०राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज उ०प्र०।

विषय-  परीक्षार्थी के बी. ए. के अंकपत्र में अभ्यर्थी  के नाम में संशोधन के सम्बन्ध में ।

महोदय,

सादर अवगत कराना है कि अभ्यर्थी परवेश कुमार पुत्र दिनेश चंद्र , अनुक्रमांक – 21200000000 के अंकपत्र में मेरे  नाम में लिपकीय त्रुटिवश नाम नाम गलत हो गया  है जिसका विवरण निम्न है –

गलत नाम सही नाम
RAMA SINGH RAM SINGH

अतः महोदय से निवेदन है कि छात्र हित एवं उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रकरण के निस्तारण हेतु अग्रिम कार्यवाही/आदेश करने की कृपा प्रदान करे।

संलग्नक-

  1. छात्र/छात्रा का अंक पत्र की NET कॉपी ।
  2. आधार कार्ड की छाया प्रति ।
  3. हाई स्कूल अंकपत्र की छायाप्रति

अभ्यर्थी का नाम

अनुक्रमांक

मोबाइल नम्बर

Prsu University Prayagraj Marksheet Correction


Leave a Comment