UP Mobile Yojana Apply Online 2024 Easy Way | स्मार्टफोन हेतु आवेदन प्रक्रिया

स्मार्टफोन हेतु आवेदन प्रक्रिया | UP Mobile Yojana Apply Online: आज हम इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश मोबाइल योजना अर्थात उत्तर प्रदेश निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन योजना वितरण योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि आने वाले 5 वर्षों तक स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन तथा टैबलेट वितरित किए जाएंगे । इस योजना की पूरी जानकारी निम्न प्रकार से है ।

1-योजना का विवरण (UP Mobile Yojana Apply Online):

योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना से करीब 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा 3000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।  यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर सकेंगे।

2-पात्रता:

इस योजना के पात्र ऐसे युवा होंगे जो इन्टरमिडिएट की परीक्षा पास करने के पश्चात किसी भी कोर्स में प्रवेश लिए हों जिसकी पात्रता  इन्टरमिडिएट  हो ।

जैसे –

  1. स्नातक ( बी.ए, बी.एस-सी., बी.कॉम., बी.बी.ए.,बी.सी.ए.,आदि ) में पढ़ रहे छात्र ।
  2. परास्नातक में पढ़ रहे छात्र ।
  3. डिप्लोमा कर रहे छात्र ।

3-आवश्यक डॉक्युमेंट्स:

UP Mobile Yojana Apply Online: इस योजना के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स निम्न प्रकार से हैं –

  1. हाईस्कूल अंक पत्र ।
  2. इन्टरमिडिएट अंक पत्र की छाया प्रति ।
  3. जहाँ पर आप पढ़ रहे हों वहाँ की फीस रसीद की छाया प्रति ।
  4. आधार कार्ड की छाया प्रति ।
  5. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ।

4-आवेदन की प्रक्रिया-

उत्तर प्रदेश स्मार्टफोन/टैबलेट योजना का आवेदन केवल आपके कॉलेज या आप जिस भी संस्थान से पढ़ रहें हो वही से करे सकते हैं । आवेदन का प्रारूप नीचे दिया गया है ।

स्टेप 1 अपने महाविद्यालय / संस्थान से आवेदन फॉर्म लें ।
स्टेप 2 निर्धारित फॉर्म में मांगी गई सूचनाओं को भरें ।
स्टेप 3 आवश्यक डॉक्युमेंट्स फॉर्म के साथ लगाएँ ।
स्टेप 4 फॉर्म को निर्धारित काउन्टर पर जमा करें ।

विशेष सतर्कता – योजना के लिए सरकार ने  किसी भी प्रकार ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाईट नहीं बनाई है और न ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । तो आप से निवेदन है आप किसी भी ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी को पैसे ना दें ।

5-आवेदन का प्रारूप:

आवेदन का प्रारूप आप नीचे देख सकते हैं । हमने इस पोस्ट में ही इस प्रारूप का pdf  file डाउनलोड करने का लिंक दे दिया है । जहाँ से आप इस फॉर्म को डाउनलोड  कर सकते हैं और फॉर्म को भरते अपने कॉलेज या संस्थान में जमा कर सकते हैं ।

PDF फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें 

UP Mobile Yojana Apply Online | उत्तर प्रदेश के युवाओ के हेतु टेबलेट – स्मार्टफोन वितरण योजना

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना

Up Government Smartphone Scheme Application Formate
ENROLLMENT NO. :
STUDENT’S NAME :
GENDER :
FATHER’S NAME :
MOTHER’S NAME :
DATE OF BIRTH :
AADHAR NUMBER :
MOBILE :
EMAIL :
ADRESS :
TEHSIL :
DISTRICT :
NATIVE STATE :
UNIVERSITY NAME :
INSTITUTION CODE :
COLLEGE NAME :
NAME OF COURSE :
CLASS :
SUBJECT 1 :
SUBJECT 2 :
SUBJECT 3 :
SUBJECT 4 :
SUBJECT 5 :
Attached The Photo Copy Of –

  1. High School  Maksheet                                                          
  2. InterMaksheet
  3. Aadhar Card
  4. Fee Receipt

UP Mobile Yojana Apply Online UP Mobile Yojana Apply Online


Leave a Comment