Recovery Position

अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो सबसे पहला और जरूरी काम उस व्यक्ति को Recovery Position में लाना बहुत जरूरी है। इससे ना केवल उसका वायुमार्ग साफ और खुलता है बल्कि चोकिंग से भी बचने में हेल्प मिलती है।

Recovery Position

Step-1

बेहोश पड़े व्यक्ति के पास घुटनों के बल झुककर यह जांच करें कि वो सांस ले पा रहा है या नहीं।

Recovery Position

 

Step-2

अब उसके राइट हैंड को उसके सिर की साइड में ऊपर की तरफ रखें और लेफ्ट हैंड को शरीर के पास नीचे की तरफ रखें, जैसे फोटो में दिखाया गया है।

Recovery Position

Step-3

अब उसके लेफ्ट हैंड को सिर और गर्दन के बीच ले जाएं। इस बीच ध्यान रहे कि उसके हाथ के पीछे का हिस्सा उसके गालों को टच करे।

Recovery Position

 

Step-4

इसके बाद उसे उसका बदलकर उसके उल्टे पैर के घुटने को मोड़ दें।

Recovery Position

 

Step-5

इसके बाद उसका सीधा घुटना पकड़कर उसे एक साइड में घुमा दें, अगर संभव हो तो सीधी तरफ घुमाएं। ध्यान रहे उसके ऊपर के कंधे से उसकी गर्दन को सपोर्ट मिलना चाहिए।

Recovery Position

Step-6

इसे रिकवरी पोजीशन कहते हैं। व्यक्ति को इस पोजीशन में तब तक रखें, जब तक कोई मेडिकल हेल्प नहीं मिल जाती है।

TOP – TO – TOE ASSESSMENT

सिर से पैर तक परीक्षण

TOP – TO – TOE ASSESSMENT


First Aid and Health Syllabus in Hindi

सम्पूर्ण नोट्स हेतु नीचे लिंक पर क्लिक करें । 

ALL NOTES CLICK HERE प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (First Aid and Health)

Leave a Comment