सत्र 2023-24 की परीक्षा में सम्मिलित अन्तिम वर्ष के छात्रों हेतु स्पेशल बैक पेपर आवेदन का मौका
Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students
आवेदन की प्रक्रिया –
प्रथम / द्वितीय सेमेस्टर में लगे बैक पेपर हेतु निर्देश –
सत्र 2021 -22 में प्रथम सेमेस्टेर और द्वितीय सेमेस्टेर की परीक्षा एक साथ हुई सम्पन्न हुई थी प्रथम सेमेस्टर या द्वितीय सेमेस्टर का बैक डालने हेतु BACHELOR OF ARTS (B.A.) I YEAR NEP / BACHELOR OF SCIENCE (B.Sc.) I YEAR NEP का चयन करें और Semester में 0 select करते हुए अपना अनुक्रमांक डालें पुनः कैप्चा कोड डालते हुए फॉर्म अप्लाइ करें ।
तृतीय / चतुर्थ / पंचम / षष्टम सेमेस्टर में लगे बैक पेपर हेतु निर्देश –
बाकी किसी भी सेमेस्टर के लिए अपने सेमेस्टर का चयन करें और सेमेस्टर में अपना सेमेस्टर डालें । जैसे आपका BA तृतीय सेमेस्टर में बैक लगा है तो कोर्स में BACHELOR OF ARTS (B.A.) III SEM सलेक्ट करें और Sem में 3 सलेक्ट करते हुए आवेदन करें ।
विश्वविद्यालय की सत्र 2023-24 की सम्पन हुई परीक्षाओ में अंतिम सेमेस्टर/वर्ष का परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों का स्पेशल बैक पेपर कराये जाने के संबंध में |
सम्पूर्ण जानकारी | All Information
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज और उससे सम्बन्धित समस्त महाविद्यालयों के BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom अथवा अन्य किसी भी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर/वर्ष के छात्र/छात्राएँ जो सत्र 2023-24 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और उनका पूर्व में किसी भी सेमेस्टर में बैक लगा है तो वे दिनांक 14-08-2023 से अपने किसी भी सेमेस्टर में लगे बैक पेपर हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
स्पेशल बैक पेपर विवरण | Details of Special Back Ppaer | |
आवेदन की तिथि | 14-08-2024 से 20-08-2024 तक |
संभावित परीक्षा की तिथि | 28-08-2024 से 05-09-2024 |
Apply Online | Click Here |
परीक्षा समय सारणी | अभी नहीं आया है |
प्रवेश पत्र | अभी नहीं आया है |
परिणाम | अभी नहीं आया है |
अभी तक विश्वविद्यालय सम सेमेस्टर और विषम सेमेस्टर प्रारूप के तहत बैक परीक्षा का आयोजन करता था। अर्थात् प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर और पंचम सेमेस्टर के बैक पेपर का आवेदन एक साथ अगस्त से सितम्बर माह में और द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर और षष्टम सेमेस्टर के बैक पेपर आवेदन एक साथ जनवरी से फरवरी माह में विश्वविद्यालय द्वारा लिया जाता था। किंतु पहली बार छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए अन्तिम सेमेस्टर/वर्ष सभी सेमेस्टर के बैक परीक्षा का आवेदन एक साथ लिया जा रहा है ।
कौन- कौन कर सकता है ? आवेदन
2023-24 की परीक्षा में सम्मिलित नीचे दिए गए कक्षाओं के छात्र / छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं ।
- B.A. 6th Semester
- B.Sc. 6th Semester
- B.Com. 6th Semester
- M.A. 6th Semester
- M.Sc. 6th Semester
- M.Com. 6th Semester
- B.A. 3rd Year (Yearly Mode)
- B.Sc. 3rd Year (Yearly Mode)
- B.Com. 3rd Year (Yearly Mode)
- M.A. 3rd Year (Yearly Mode)
- M.Sc. 3rd Year (Yearly Mode)
- M.Com. 3rd Year (Yearly Mode)
- अन्य किसी भी कोर्स के अन्तिम सेमेस्टर/वर्ष के छात्र
परीक्षा आयोजन | Special Back Paper Exam Date
स्पेशल बैक पेपर हेतु जो आवेदन लिए जा रहे हैं इसके लिए अगस्त माह में ही परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा । जहाँ तक संभवना है कि विश्वविद्यालय द्वारा 28 अगस्त 2024 से लेकर 5 सितम्बर 2024 के मध्य इस स्पेशल बैक पेपर हेतु परीक्षा का आयोजन कर लिया जाय ।
प्रवेश पत्र | Special Back Paper Admit Card
बैक पेपर हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 2 या 3 दिन पहले विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा । प्रवेश पत्र छात्र स्वयं विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं , या अपने महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं । याद रहे बैक पेपर हेतु कोई भी महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होता है इसके लिए छात्र को स्वयं अपने महाविद्यालय के सम्पर्क में रहना चाहिए और महाविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए ।
परीक्षा परिणाम | Special Back Paper Exam Result
परीक्षा आयोजन के बाद लगभग 10 से 15 दिनों में विश्वविद्यालय परिणाम (Result) जारी कर देगा । ISWAVIDAYAL
विश्वविद्यालय द्वारा जारी ऑफिशियल लेटर | Official Letter Issued by the University
स्पेशल बैक पेपर हेतु विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदया द्वारा यह लेटर 12 अगस्त 2024 को जारी किया गया है ।
और पढ़ें –
- ALL NOTES CLICK HERE प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (First Aid and Health)
- Best Study Methods for Exams
- First Aid and Health Mcq | प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य | 500+ MCQ
Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students, Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students, Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students, Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students, Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students, Rajju Bhaiya University Special Back Paper For Last Semester Students, |