Prsu University Prayagraj Annual Examination 2024 | वार्षिक परीक्षा 2023-24 फरवरी में प्रस्तावित। Great & Latest News

Prsu University Prayagraj Annual Examination 2024: वार्षिक परीक्षा 2023-24 फरवरी में प्रस्तावित है। Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University Annual Examination 2024 May be Cuduct in Feb 2024.

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के अंतर्गत अध्यनरत छात्रों के लिए एक अहम खबर निकलकर सामने आई है, यह ख़बर उन छात्रों के लिए है जो सत्र 202324 में तृतीय वर्ष में वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत अध्यनरत है

आपको बताते चलें कि सत्र 2020-21 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) लागू हो जाने के कारण अब विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत कराई जाती हैं। किंतु कुछ छात्र ऐसे हैं जो या तो पढ़ाई के बीच में अपना सत्र गैप कर दिए थे अथवा फेल हो गए थे,  ऐसे छात्रों का प्रवेश / नामांकन वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय और उससे संबंधित विश्वविद्यालय में है । विश्वविद्यालय ऐसे सभी छात्रों हेतु महाविद्यालयों की लॉगिन खोली है जिसकी समय सारणी  निम्न है । 

सभी महाविद्यालयों को भेजी गई नोटिस  –

Prsu University Prayagraj Annual Examination 2024: सभी महाविद्यालयों को अभी एक नोटिस भेजी गई है जिसमें यह बताया गया है कि वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत प्रवेशित छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2024 से लेकर 15 फ़रवरी 2024 तक किया जाएगा वहीं उनकी फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 फ़रवरी 2024 निर्धारित की गई है नोटिस में यह भी बात कही गई है कि सभी प्राचार्य अपने महाविद्यालय के छात्रों को सूचित करने का कष्ट करें जो वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत अध्यनरत है । 

  • पूर्व में अगर आप पर्यावरण की परीक्षा में फेल हैं तो आपके लिए पास होने का एक बेहतरीन मौका
  • पूर्व में पर्यावरण अध्ययन में फेल छात्रों के लिए भी पास होने का मौका

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज़्जू भैया) विश्वविद्यालय में अथवा उससे संबंधित किसी भी महाविद्यालय मेंअध्ययन कर चुके ऐसी छात्राओं ऐसे छात्र-छात्राओं को भी आवेदन का मौका दिया गया है, जो पर्यावरण के पेपर में फेल हो गए हैं और जिस कारण उनका रिजल्ट प्रिंट नहीं हो पा रहा है।  ऐसे छात्र-छात्रा भी विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर बैक पेपर का आवेदन कर सकते हैं और पर्यावरण की परीक्षा दे सकते हैं अथवा नीचे दिए गए लिंक से भी आप आवेदन कर सकते हैं । 

Prsu University Prayagraj Annual Examination 2024 

आवेदन प्रारंभ  16 जनवरी 2024
आवेदन की अन्तिम तिथि  15 फ़रवरी 2024
बैक फॉर्म आवेदन करें  आवेदन हेतु यहां क्लिक करें 

बैक आवेदन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. छात्र-छात्र का अनुक्रमांक
  2. जन्मतिथि जन्म तिथि

Prsu University Prayagraj Annual Examination 2024


Leave a Comment