Prsu University Prayagraj Back Paper | Easy & 1 by 1 Step

Prsu University Prayagraj Back Paper 2024: A comprehensive guide to help students successfully navigate the back paper process at Prsu University Prayagraj. This step-by-step resource provides clear instructions, ensuring a smooth experience for students seeking to clear their back papers. With its formal tone and concise content, this guide serves as a valuable tool for those looking to excel in their academic endeavors at Prsu University Prayagraj. Prsu University Prayagraj Back Paper:

आप अपने बैक पेपर का आवेदन  मोबाईल से ही कर सकते हैं, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Prsu University Prayagraj Back Paper का आवेदन कैसे अपने मोबाईल से ही कर सकते हैं । 

जैसा कि आप सब जानते हैं सत्र  2020-21 से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों जैसे – बी.ए., बी.एस-सी., बी.कॉम., एम.ए., एम.एस-सी., एम.कॉम. अथवा इसके अलावा किसी भी कोर्स  में अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए अब एक नई समस्या सामने आती है।

इन छात्रों का सेमेस्टर परीक्षाओं में बार-बार बैक लग जाता है,  बैक आवेदन करने हेतु  उन्हें बार-बार कंप्युटर कैफे  जाना पड़ता है और कंप्यूटर की दुकानों या साइबर कैफे में अतिरिक्त पैसे देकर अपना बैक पेपर का आवेदन करना पड़ता है जो उनके लिए काफी महंगा पड़ता है और साइबर कैफे से बैक फॉर्म भरने में समय की बर्बादी भी होती है ।

Prsu University Prayagraj Back Paper Apply Step to Step

तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल से ही कैसे घर बैठे अपने बैक पेपर का आवेदन कर सकते हैं । वो भी बिल्कुल आसन तरीके से ।

सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम में जाना है
  • फिर आपको सच बार में सर्च करना है प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज
  • सर्च रिजल्ट में आपको प्रोफेसर राजेंद्र सिंह अज्जू भैया विश्वविद्यालय का होम पेज दिखेगा
  • अब आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है यहां आपको एग्जामिनेशन कॉर्नर नाम का एक लिंक मिलेगा
  • आपको एग्जामिनेशन कॉर्नर पर क्लिक करना है
  • अब आपको बैक स्टूडेंट सेक्शन में जाना है
  • यहां आपको आपका लिंक मिल जाएगा
  • आप  दिए गए लिंक से सीधे Examination Corner पर जा सकते हैं ।

बैक फॉर्म भरने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट/ डिटेल

बैक फ्रॉम आवेदन हेतु आपको तीन चीजों की जरूरत होती है –

  1. कोर्स का नाम  जिसके हेतु आप आवेदन कर रहे हैं ।
  2. रोल नंबर
  3. जन्मतिथि

इन तीनों डीटेल्स को आप भर कर जैसे ही सबमिट करेंगे बैक पेपर अपने आप प्रदर्शित होगा आपको बस वहां पर क्लिक करते हुए अर्थात उन विषयों चयनित करते हुए अपनी फीस जमा कर देंगे ।

विशेष सूचना

फीस जमा करने के बाद अगर किसी भी प्रकार का एरर आता है तो आपको पुनः एग्जामिनेशन कॉर्नर में जाना है, और Click for back form examination form print out oblique online payment if left due to any reason पर क्लिक करना है यहां पर पुनःआपको अपनी डीटेल्स भरनी है और सबमिट पर क्लिक करना है आपकी आवेदन फार्म की एक प्रति स्क्रीन पर दिखने लगेगी आपको प्रिंट बटन पर क्लिक करना है और इसका स्क्रीनशॉट या से सेव  पीडीएफ में सिलेक्ट करते हुए सेव  कर लेना है । भविष्य के लिए आप अपने पति को सुरक्षित रखें ।

Prsu University Prayagraj Back Paper link 

Click Here Examination Corner


Leave a Comment